मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में 8 जालसाजों ने जालसाजी कर लाखों रुपए के जमीन अवैध दास्तवेज पर बेच डाला। मामलेे में पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर थाना पुलिस ने प्राथमिकी कांड संख्या 587/21 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कर्ण कुदरिया गांव निवासी चन्द्रावती देवी पति चन्द्रमा प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि उनका मकान कर्ण कुदरिया गांव में हैं वही के कृष्णा प्रसाद ने आठ लोगों के साथ जालसाजी कर अवैध दस्तावेज तैयार कर उनकी 2 कट्ठा 17 धूर जमीन बेच डाली। मामलेे में अंचल अधिकारी मशरक द्वारा इन सभी क्रेताओं, बिक्रेताओ तथा पहचान कर्ताओं के विरुद्ध धारा-420 के तहत कार्रवाई का आदेश जारी किया गया। थाना पुलिस ने सभी आठों व्यक्तियों पर धारा420/467/468/471/34 आपीसी धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। दर्ज प्राथमिकी अभियुक्तो में कृष्णा प्रसाद पिता स्व कपीलदेव प्रसाद, कर्ण कुदरिया, नीतू देवी पति भीम राउत कर्ण कुदरिया, गुड्डू साह पिता कृष्णा साह कर्ण कुदरिया, उमरावती देवी पति कृष्णा प्रसाद कर्ण कुदरिया, बुल्ला देवी पति रामनारायण तिवारी कर्ण कुदरिया, नागेन्द्र सिंह पिता जगबहादुर सिंह ग्राम सेमरी, थाना पानापुर, सारण, जवाहर गिरी पिता रघुनाथ गिरी ग्राम मुरली मठ थाना पानापुर, अमीर हसन पिता नूर हसन ग्राम अरना सहित सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। चंद्रावती देवी पति चन्द्रमा प्रसाद ने बताया कि जमीन उनके ससुर कपिलदेव प्रसाद साह की खरीदगी भूमि हैं जो 2 -17 घुर है जिस पर इनका दखल कब्जा के रूप में सेड एवं सर्विसिंग मशीन एवं खाली भूमि में ईट, बालू, तथा गिट्टी मकान बनाने हेतु रखा हुआ है। मकान बनाने के क्रम में क्रेता एवं विक्रेता तथा पहचान कर्ताओं द्वारा किसी तरह का व्यवधान एवं अशांति उत्पन्न न हो इसलिए थाना पुलिस ने दफा 107 एवं धारा- 420 एवं अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई हो रही है जिससे सभी आठों जालसाजों में हड़कंप मचा हुआ है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन