पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने को ले मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. गोपाल कृष्ण ने बताया कि शिविर में लाभार्थी महिलाओं की जांच एवं उपचार की गई। जिसमें सुविधाएं नि:शुल्क देकर गर्भवती को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हर माह की 9 तारीख होता है। शिविर में महिलाओं को उन्हें एचबी, एचआईवी, बीपी, तापमान की जांच आदि की जांच सहित जटिलता की जांच की जा रही हैं। प्रभारी डाॅ.गोपाल कृष्ण ने बताया कि पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत सैकड़ों गर्भवती की स्वास्थ्य जांच की गई जिनका वजन और समय पर टीकाकरण किया गया।वही सभी का कोरोना जांच किया गया वही जिसने कोरोना वैक्सीन नही लिया उसे वैक्सीन भी दिया गया।मौके पर डाॅ. मनोरंजन सिंह,एकाउंटेंट जय नारायण, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश उपस्थित रहे। वही गर्भवती महिलाओं ने अल्ट्रासाउंड की सुविधा पीएचसी में नहीं रहने पर रोष जताया। वहीं गर्भवती ने बताया कि यदि पीएचसी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था रहती तो उन्हें महंगे दामों पर निजी अल्ट्रासाउंड मशीन में जांच के लिए नहीं जाना पड़ता।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह