राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एक बगीचे में गुरुवार को चारा काटने गये महावत व उसके पुत्र पर अचानक एक पालतू हाथी हमलावर हो गया। बताया गया है कि पहले हाथी ने महावत पुत्र को अपने सूंड़ में लपेटकर दूर फेंक दिया। वहीं नियंत्रित करने गये महावत को भी हाथी ने नहीं छोड़ा। गुस्साए हाथी ने भाग में ही महावत को कुचल कर मार डाला। वहीं घायल महावत पुत्र को उपचार हेतु एकमा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची एकमा पुलिस ने महावत के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं हाथी को नियंत्रण में करने पहुंची वन विभाग की टीम को संवाद प्रेषण तक कामयाबी हासिल नहीं हुई है। यह घटना एकमा थाने के रीठ-मुकुंदपुर बगीचे की है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बाग में चारा काटने पहुंचने के बाद हाथी का पैर बांधने के दौरान हाथी ने महावत के पुत्र मुन्ना मियां को हाथी ने पहले अपने सूढ़ से उठाकर दूर फेंक दिया। इसके बाद हाथी को नियंत्रित करने गये महावत सहबान मियां (52) को भी हाथी ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। बताया गया है कि एकमा थाने के परसागढ़ हथिया टोला गांव निवासी सहबान मियां (52) सिवान जिले के अमलोरी सरसर गांव के एक हाथी का महावत था। वह हाथी को लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परसागढ़ हथिया टोला अपने गांव आया था। गुरूवार की सुबह में वह अपने पुत्र मुन्ना मियां के साथ हाथी को लेकर मुकुन्दपुर-रीठ गांव के बगीचे में पेड़ से चारा काटने के लिए आया था। बताया जाता है कि हाथी का पैर बांधने के दौरान हाथी अचानक भड़ककर मुन्ना मियां को अपने सूड़ से उठाकर फेंक दिया। भड़के हाथी को नियंत्रित करने गये महावत को हाथी ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। इस घटना के बाद गांव के लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ गई। आसपास के लोगों ने तत्काल निजी वाहन से महावत के पुत्र को उपचार के लिए लाकर एकमा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ. आयुष्मान कुमार के द्वारा उसका उपचार किया गया। डॉक्टर ने बताया कि घायल की स्थिति में सुधार हो रहा है। गुरुवार को परसागढ़ हथिया टोला गांव निवासी व हाथी के महावत का काम करने वाले 52 वर्षीय सहबान की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। मोहल्ला निवासी बताते है कि वह भगेलू मियां के पुत्र थे। हाथी के महावत का कार्य करके ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना के बाद सहवान मियां की पत्नी झूनी व पुत्रगण क्रमशः मुन्ना, इंदल, रसूल, पुत्री रूबी सहित अन्य परिजनों के चीख-पुकार से गांव में मातम छा गया है।
बेटे को भी सिखाना चाहता था महावत का कार्य
एकमा थाने के लोगों के अनुसार सहबान अपने बेटे मुन्ना मियां को भी हाथी के महावत के कार्य में महारत हासिल कराना चाहता था। इसी उद्देश्य से वह पुत्र मुन्ना मियां को भी हाथी के साथ लेकर चारा काटने लिए मुकुन्दपुर-रीठ गांव के बगीचे में गया था। इस दौरान यह हादसा हो गया। एकमा थाना क्षेत्र के मुकुन्दपुर व रीठ गांव के बीच स्थित बगीचे में पगलाए हाथी की सूचना पर एकमा थानाध्यक्ष सहित पुलिस और वन विभाग वनपाल के अलावा विशेषज्ञों की टीम के द्वारा हाथी को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी है। लेकिन शाम तक हाथी बगीचे में ही इधर-उधर दौड़ लगाता रहा।
महावत की मौत पर जताई शोक संवेदना
परसागढ़ हथिया टोला निवासी दिवंगत महावत सहबान मियां की मौत पर एकमा विधायक श्रीकांत यादव, पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, अवधेश यादव, कामरेड अरूण कुमार, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, अविनाश चन्द्र उपाध्याय, बंटी ओझा, जदयू नेता इंजीनियर जयप्रकाश सिंह, अर्जुन सिंह, आमडाढ़ी की मुखिया चंदा सिंह, पूर्व मुखिया सुग्रीव सिंह, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह, कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है। वहीं नेताओं से प्रशासन से मृतक के परिवार को समुचित मुआवजा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन