राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में गुरुवार को एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान एकमा प्रखंड में कोविड-19 रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज समय पर लगवाने हेतु बढ़ावा देने के लिए टीका लगाओ इनाम पाओ योजना के तहत लॉटरी द्वारा चयनित लोगों के बीच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजन कुमार के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कोवीड -19 के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार तिवारी ने बताया कि कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले 11 लाभार्थियों के बीच केअर इंडिया के सहयोग से सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत लॉकी ड्रा के द्वारा चयनित लोगों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। बताया गया कि योजना के तहत प्रति सप्ताह 10 लाभार्थियों को सांत्वना पुरस्कार एवं 1 लाभार्थी को बम्पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। शिववेंद्र नारायण सिंह, खुशबू कुमारी, अभिषेक कुमार मांझी, मालती देवी, मनीषा कुमारी, ऋषिका कुमारी, खुशबू कुमारी, जय शंकर पांडेय, रंजीत कुमार शर्मा, गुड़िया कुमारी पुरस्कार में को एक-एक थर्मस बोतल, और बंपर प्राईज में छठू शर्मा को इंडक्शन चूल्हा दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह, बीसीएम प्रियंका कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा