अभियुक्तों के पास से (48 पीस टेट्रा पैक 180 ML) 8.640 लीटर अंग्रेजी शराब, 02 मोटरसाईकिल एवं 01 स्कार्पियों किया गया जप्त
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। संतोष कुमार, भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिकी, भण्डारण शराब की होम डिलीवरी, परिवहन, शराब तस्करों शराब व्यवसायियों, शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, सारण को गुप्त सूचना मिली कि सोनपुर थानान्तर्गत एक शराब कारोबारी द्वारा सोनपुर में कॉल / डिमाण्ड पर होम डिलिवरी किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर सारण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा पुलिस को सादे कपड़े में ग्राहक बनाकर ( DECOY के रूप में प्रतिनियुक्त कर ) उनके माध्यम से शराब की डिलिवरी करने वाले को गिरफतार किया गया एवं उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में गिरफतार व्यक्ति के पास से 48 पीस प्रत्येक 180 एम0एल0 टेट्रा पैक उत्तर प्रदेश निर्मित कुल- 8.640 लीटर अंग्रेजी शराब, 01 बैग एवं 01 सैमसंग का मोबाईल जप्त किया गया। गिरफतार अभियुक्त चंदन कुमार द्वारा शराब डिलीवरी वाले व्यक्ति के संबंध में बताये अनुसार कार्रवाई की गयी । उक्त कार्रवाई के दौरान शराब की डिलेवरी लेने पटना से आये 2. मनोज कुमार सिंह पिता श्याम नारायण सिंह सा0- नया पानापुर थाना- अकिलपुर जिला पटना वर्तमान राजीवनगर पटना को स्कार्पियों के साथ 3. अविनाश कुमार पिता चन्द्रशेखर राय सा0- बाग दुल्हन हाजीपुर थाना- नगर जिला- सारण 4. पंकज कुमार पिता शिवचन्द्र राय सा0- मुककंदपुर थाना जंदादा जिला- वैशाली को गोला बाजार मोड़ से मोटरसाईकिल के साथ 5. अभिषेक कुमार सिंह उर्फ मुखिया जी पिता- स्व0 रामजी सिंह सा० शाहपुर थाना- सोनपुर को उनके दुकान, दुधैला बाईपास चौक से जहाँ शराब डिलीवरी के लिए बुलाया गया था गिरफतार किया गया तथा इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0- 731 / 21 दिनांक- 08.12.2021 धारा- 30 ( ए )/ 41 (1) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अग्रतर अनुसंधान एवं तकनीकि विश्लेषण के आधार पर शराब के कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफतारी की कार्रवाई हेतु छापामारी की जा रही है। सारण पुलिस पूर्ण शराबबंदी सख्ती से लागू करने हेतु लगातार अभियान चला रही है। शराब की होम डिलिवरी करने वाले पर अलग से टीम गठित कर विशेष नजर रखी जा रही है। आम जनों से अपील है कि शराब पीने और बेचने वालों की शिकायत निडर होकर अविलंब स्थानीय थाना पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सारण को सूचना दें । सूचना देने वाले का नाम/ पता गुप्त रखा जाएगा। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर सारण के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सोनपुर एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के सहयोग से उक्त कार्रवाई की गयी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन