भीम आर्मी ने अंबेडकर आवासीय विद्यालय में प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी, छात्रों को आवश्यक सुविधा देने का किया मांग
छपरा(सारण)। जिले के मढ़ौरा प्रखंड रामचक में स्थित राजकीय अम्बेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को भोजन, नाश्ता सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल रही है। जिससे नाराज छात्रों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा करते हुए अनशन करने पर विवश हो गये है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रो का कहना है िक विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कूल में आवासीत छात्रों को समय ये भोजन, नाश्ता नहीं दिया जाता है। नाश्ता तो बिलकुल भी नहीं दिया जा रहा है, भोजन दोपहर 12 बजे के बाद घटिया किस्म का दिया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि सर्दी का मौसम है, लेकिन सर्दी से बचाव के लिए भी अभी तक कुछ नहीं दिया गया है। वहीं अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के साथ हो रहे दुरव्यवहार की सूचना मिलने पर भीम आर्मी के िजलाध्यक्ष चंदन चमार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल स्कूल में प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन से मिला और स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को सभी सुविधाएं देने की मांग किया है। उन्होंने छात्रों को समय से भोजन, किताब, सर्दी से बचाव हेतु वस्त्र सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देने की मांग किया है। भीम आर्मी के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को सभी सुविधाएं नहीं दी गई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही विद्यालय प्रबंधन एवं मढ़ौरा प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में अभय रंजन, अफताब, सिबू, जितेन्द्र कुमार, विकास कुमार, राधेश्याम मांझी, रविरंजन पासवान, विक्रम चौधरी समेत कई लोग शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन