राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय संस्कृति की पहचान बनाए रखने को प्रतिबध्द और अप्रवासी भारतीयों के सेवा में सदैव तत्पर इंडियन पीपल फोरम अबू धाबी संस्करण के सदस्यों ने वहाँ बन रहे स्वामी नारायण मंदिर के निर्माण कार्य में अपना श्रम सेवा दी। इस कार्य को करने में सदस्यों ने बहुत श्रद्धा के साथ अक्षरधाम (बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ) मंदिर के निर्माण में एक ईंट लगाने का कार्य किया। आप सभी को ज्ञात हो की संयुक्त अरब अमीरात की सरकार इस कार्य हेतु बहुत सहायता प्रदान कर रही है। मुरेखाह एरिया में बन रहे इस मंदिर का दायरा 27 एकड़ में फैला है। इस पावन कार्य को करने में प्रभु जी की अध्यक्षता मे 100 से ज्यादा इंडियन पीपल फोरम के सदस्यों ने भाग लिया जिसमें बच्चो ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। इंडियन पीपल फोरम के सदस्यों ने इस कार्य को करने का सौभाग्य देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। ये जानकारी इंडियन पीपल फोरम सदस्य कुमार दिवाकर प्रसाद ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा