पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। दहेज लोभियों पर कार्रवाई को लेकर सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं लेकिन इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में सामने आया है जहां दहेज में अल्टो कार की मांग को लेकर ससुराल वालों ने एक विवाहिता को इतना प्रतारित किया और उसकी इतनी पिटाई की गई जिसमें उसकी तो जान बच गई पर पेट में पल रहे तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई। विवाहिता महिला ने इलाज के बाद शनिवार को थाना पहुंच थानाध्यक्ष राजेश कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। विवाहिता सिंधु गुप्ता ने बताया कि उसका मायका इसुआपुर थाना क्षेत्र के चहपुरा गांव मोतीलाल गुप्ता के यहां हैं वही उसकी शादी मशरक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी मुन्ना साह के बेटे अमित गुप्ता से 24/11/16 में विधिवत हिंदू रीति-रिवाज से हुई जिसमें उसके पिता ने मांग के अनुसार हैसियत से नगदी,सामान,बाइक हीरो होडा ग्लैमर,सोना चांदी के जेवर समेत अन्य उपहार दहेज में दिया गया था।शादी के कुछ महीनों तक तक सब कुछ ठीक ठाक चला पर उसके बाद ससुराल वालों ने दहेज में चार चक्का अल्टो कार की मांग शुरू कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसने अपने पिता के गरीबी का हवाला दिया पर वे नही मानें और मारपीट करने लगें।वही उस पर तरह-तरह की यातानाए दी जानें लगी।इसी दौरानवही 26/11/21 को पति,ससुर,सास,ननद ने लाठी डंडे से मारपीट कर उसके पेट पर भी गंभीर प्रहार कर घर से बाहर निकाल दिया गया। वही वह घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराई गई जहां उसकी गंभीर हालत देख छपरा सदर अस्पताल छपरा फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहा उसकी जान बच पायी पर गर्भ में पल रहा तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित विवाहिता ने इलाज के बाद शनिवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा