नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। जिले के आज आखिरी पंचायत का चुनाव भी समाप्त हो गया है। दरियापुर प्रखण्ड के 22 पंचायतों का चुनाव संपन्न हो गया वही बेला, वजहियां, दरियापुर, ककरहट, नाथा छपरा, मनपुरा, दरिहारा, बारबे, सुतिहार, पिरारी, खानपुर, मुजौना पंचायत के मुखिया बदल जाएंगे वही विश्वम्भरपुर हरिहरपुर, अकबरपुर, महम्मदपुर, तरवां मगरपाल में पुराने चेहरे पर जनता विश्वास करेंगी या नये चेहरे को तरहीज देंगी यह देखना बाकी रह गया है। इसको लेकर जहां संस्पेंस बना है वहीं प्रतापपुर, हरना, जितवारपुर, फतेहपुर चैनपुर की जनता ने अब यह कहना शुरू कर दिया है कि यहां के पंचायतों में काटें की लड़ाई देखी जा सकती है क्योंकि यहां की जनता विकास को तरजीह पर ही अपना मत किया है। अब सब की निगाहें मतगणना पर टिकी है की किसके सर बधेंगा ताज।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा