रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। तेजाब हमले के पीड़ितों को अब चार लाख रुपए से 8 लाख रुपए तक का मुआवजा देने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़ितों को अतिरिक्त एक लाख रुपए देने का निर्णय लिया है। पहले से केंद्रीय पीड़ित प्रतिकार कोष से पीड़ितों को तीन लाख रुपए मुआवजा दिया जाता है। तेजाब कांड के पीड़ितों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत मुआवजा का प्रावधान किया गया है। तेजाब कांड के पीड़ितों का मुफ्त इलाज और न्यूनतम तीन लाख रुपए का मुआवजा का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्रीय पीड़ित प्रतिकार कोष योजना के तहत महिलाओं पर होने पर अत्याचार को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें तेजाब पीड़ितों के लिए अलग से सहायता देने की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग गई दिल्ली के-14/2/40/2010 (WSC) New दिनांक- 09.01.2019 एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार-19 दिनांक 23.01.2019 में वर्णित है कि तेजाब हमले के पीड़ितों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। पीड़ितों में होने खर्च मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से प्रदान किये जाने का प्रावधान है। यह राशि अस्पताल के प्राकलन जो अस्पताल द्वारा अनुमोदित हो उसको उपलब्ध कराने पर सीधे अस्पताल को भेजे जाने का प्रावधान है।
इस संबंध में गृह विभाग ने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग और विधि विभाग के प्रधान सचिव, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य सचिव, अपराध अनुसंधान विभाग के आईजी (कमजोर वर्ग), सभी डीएम, एसएसपी एसपी को पत्र भेजकर नए नियम की जानकारी दे दी गई है। राशि प्राप्त करने के लिए डीएम केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध करेंगे। डीएम को आवश्यक कार्रवाई करने के बाद गृह विभाग को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
इसी संबंध में रविवार को छपरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के द्वारा एक विधिक जागरूकता के लिए सदर प्रखंड कार्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण से पूर्णेन्दु रंजन, पारा विधिक स्वयंसेवक विपिन कुमार सिंह, सदर प्रखंड कार्यालय से प्रखंड विकास पदाधिकारी छपरा आनन्द कुमार विभूति, रवि कुमार, राहुल कुमार, मोहम्मद मुस्ताक, मो० रियाजुदीन अहमद, अर्जुन कुमार सिंह, दीपक कुमार, मनीष कुमार, मदन कु. प्रसाद, रीतेश कुमार, अमरेश कुमार मिश्र, विकास कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा