रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा नगर निगम के वार्ड नंबर 30 में ऐतिहासिक कार्य किया गया न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव सह पार्षद प्रतिनिधि मो सुल्तान हुसैन इदरीसी द्वारा खुद के खर्च से करिमचक कोरार में नन्हे खान के घर से अली आज़म जी के घर तक तक पीसीसी सड़क और नाला निर्माण और अली इमाम चा के मकान के सामने गली में कुआं तक नाला मरम्मत और ढक्कन निर्माण बिना किसी सरकारी फंड के एक लाख की लागत से कराया गया जिसका उद्घाटन आज वार्ड पार्षद नाज़िया सुल्ताना समाजसेवी फहीम अख्तर (साहेब भाई) और अख्तर अली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया उद्घाटन के पश्चात मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने बताया कि बिहार में नली गली योजना छपरा में फेल है पूर्व के काम आज 5 साल से पेंडिंग है। जो पूर्व स्वीकृत है वह आज तक कम्प्लीट नहीं हुए और जो दूबारा योजना लिए गए है वो आज तक अटके हुए हैं। बार-बार नगर निगम से इस सड़क के निर्माण के लिए वार्ड पार्षद द्वारा अनुरोध किया गया लिखित तौर पर स्वीकृति भी प्रदान कराई गई परंतु नगर निगम की उदासीनता और लापरवाही के वजह से यह सड़क निर्माण फाइलों में ही घूमता रहा पिछले दिनों नगर निगम द्वारा इसको बनाने की कवायद शुरू भी की गई। जिसके लिए प्राक्कलन भी और सड़क निर्माण के लिए ₹264900 की राशि की जरूरत बताई गई परंतु एन टाइम पर नगर निगम ने राशि नही होने की वजह से योजना को रोक दिया और ठंडे बस्ते में फेंक दिया। जिसके पश्चात मो सुल्तान हुसैन इदरीसी द्वारा बिना किसी सरकारी फंड और चंदे के इस सड़क को बनाने का जिम्मा उठाया गया और जो कार्य ₹264900 में बनने वाली थी उस सड़क और नाले को एक लाख में बनाने का कार्य किया जिसमें कोई सरकारी आवंटन या चंदा नही लिया गया है।
उद्घाटनकर्ता समाजसेवी फहीम अख्तर उर्फ साहेब भाई और अख्तर अली ने संयुक्त रूप से कहा कि यह कार्य अतिआवश्यक था और बिना किसी सरकारी फंड और चंदे के एक लाख की लागत से किए गए इस कार्य से मुहल्ले वासी बहुत खुश है और वार्ड पार्षद को धन्यवाद देते हैं यह कार्य पूरे छपरा में ऐतिहासिक है। आज तक इतनी बड़ी राशि से सड़क और नाला निर्माण खुद के पैसे से करने की बात ना कहीं दिखाई दी है ना कभी सुनाई दी है जो कार्य प्रशासन और टैक्स लेने वाली निगम का है वो मो सुल्तान हुसैन इदरीसी द्वारा खुद के पैसे से करवाया गया है। साथ ही उद्घाटन के पश्चात वार्ड पार्षद नाजिया सुल्ताना द्वारा मोहल्ले वासियों को घर-घर जाकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और हमेशा सुख दुख में शामिल होने की बात कही। नाला और सड़क बनने के बाद मुहल्लेवासियों में काफी ख़ुशी देखी गई मोहल्लेवासियों ने भी वार्ड पार्षद को मिठाई खिला मुंह मीठा कराया और हर समय साथ देने की बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा