रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास के पास बोलेरो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर स्थिति में घायल है और दोनों लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों का पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी शेख टोली निवासी स्वर्गीय मुस्तकीम के पुत्र 28 वर्षीय फैयाज, दूसरी महिला के पहचान कोलकाता निवासी दीपा सरकार के रूप में पहचान की गई है जो फैयाज के साथ विवाह कार्यक्रम में प्रोग्राम करने के लिए पोखरभिंडा गई हुई थी। वही सुबह बोलेरो गाड़ी में सवार होकर लौटने के दौरान टेकनिवास के पास अनियंत्रित ट्रक से भिड़ंत हो गई जिसमें एक की मौत तो दो लोग गंभीर रूप से लोग घायल हो गए हैं। वही मृत व्यक्ति के पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज निवासी मंजू के रूप में पहचान की गई है। वही जब इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर बोलेरो को जप्त कर लिया है। जबकि ट्रक धक्का मारकर भागने में सफल रहा। वही मृत व्यक्ति के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को पार्थिक शरीर घर के सदस्यों को दे दी गई। दोनों घायल का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा