नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र दरिहरा सर नारायण गांव में बीते दिनों एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है इसमें पांच व्यक्तियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में दरियापुर थाना द्वारा लीपापोती की जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है। यह घटना बीते दिनों की है लेकिन परिवार ने लोक लाज के डर से इस घटना को नहीं बताया है। वही इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति लगातार बच्ची के परिवार को धमकी दे रहे हैं और बर्बाद कर देने की बात कह रहे हैं। इस बात की तहकीकात लड़की की मां ने किया है और उसके बाद उन्होंने थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज की है लेकिन रसूखदार होने के कारण अपराधियों के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है और पुलिस इस मामले में पूरी तरह से मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है हालांकि पुलिस ने 164 का बयान दर्ज करा दिया है। लड़की की मां ने इस संबंध में बयान देते हुए बताया है कि मेरी बच्ची रात अपनी चाची के साथ पलानी के घर में सो रही थी तभी दबंग टाइप के कुछ लोग आये और उस छात्रा को दियर में लेकर चले गए इस बात की जानकारी जब परिवार जनों को हुई तो सब लोग खोजते हुए दियर की तरफ खोजते हुए गए तो वो लोग वहां से भाग गए। वही पर छात्रा बेहोशी की हालत में मिली उसको लेकर यह लोग सुबह में थाना गये और केस दर्ज कराया। लेकिन इस मामले में कार्रवाई नही होने से यह गरीब परिवार काफी परेशान है और उसके बाद भी इस परिवार को लगातार धमकी मिल रही है। वही छात्रा की माँ ने रोते हुये कहा की मेरी बच्ची को इंसाफ चाहिये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा