मशरक में सात वर्ष की बच्ची को सर्प ने डंसा, पीएचसी में हुई मौत
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चैनपुर स्टेट बैंक के पास के टोले में ऑटो चालक के सात वर्षीय बेटी को रात्रि में सोते समय सांप ने डंस लिया जिसे अचेतावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में लाने पर ड्यूटी पर तैनात प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्ची की पहचान अजय प्रसाद की 7 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के रुप में हुई। मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि रात्रि में बिछावन पर बच्ची के अंगुली में सांप ने डंस लिया जिससे वो अचेत हो गई। गुरुवार की सुबह पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने बंगरा मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू प्रसाद को सूचना दी। मुखिया ने मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी जिससे मौके पर पहुंचे जमादार अशोक चौधरी,भावेश कुमार ने पीएचसी परिसर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू प्रसाद ने बताया कि बच्ची के परिजनों को नियमानुसार सरकारी सहायता दिलवायी जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा