पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के गंगौली पैक्स में चुनाव को ले सोमवार को एक मतदान केंद्र के दो बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह सात कम मतदान हुआ। आठ बजे के बाद मतदाता वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे जो लगातार जारी है गगौली पैक्स चुनाव में 856 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पैक्स चुनाव में भी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।वही बुजुर्ग महिला पुरुष ने भी मतदाता में हिस्सा लिया। वोटिंग चार बजे तक होगी। भय मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्र पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगौली के बूथ पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। पेट्रोलिंग एवं जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान में बाधा उत्पन्न करने वालों के साथ सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है।वही प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मो आसिफ और सीओ ललित कुमार सिंह ने मतदान केन्द्र पर पहुंच वोटरों से पूछताछ किया और मतदान का निरीक्षण किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी