- गर्भवती महिलायें, धातृ माताओं एवं दिव्यांगजनों के टीकाकरण को मिलेगी गति
- कमलपुर, जरौल, डगमारा सहित निर्मली प्रखंड के अन्य पंचायतों में किया गया वितरण
राष्ट्रनायक न्यूज।
सुपौल (बिहार)। जिले में कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य संचालित है। यही नहीं विगत कुछ महीनों में जिले में कोविड- 19 टीकाकरण में काफी सराहनीय कार्य किये गये हैं। जिससे कोविड- 19 वैक्सीन के आच्छादन में जिले में बेहतर प्रदर्शन किया गया है। इसी क्रम में सुपौल जिले के सभी गर्भवती महिलाओं/ धातृ माताओं एवं दिव्यांगजनों का कोविड- 19 टीकाकरण के लिए आशा के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित अपील को उनके घरों पर जाकर दिये जाने का कार्यक्रम चलाया गया।
गर्भवती महिलायें, धातृ माताओं एवं दिव्यांगजनों के टीकाकरण को मिलेगी गति-
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक पंकज कुमार झा ने बताया कोविड- 19 टीकाकरण के दौरान गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं एवं दिव्यांगजनों को जागरूक करते हुए टीका लगाने के उद्देश्य से राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित अपील का वितरण जिले में कार्यरत आशाओं द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में लाभार्थियों के घरों पर जाकर किया जा रहा है। इससे कोविड- 19 टीकाकरण को गति प्रदान करने में काफी सहायता मिलेगी। खासकर गर्भवती महिलाऐं एवं धातृ माताओं के टीकाकरण में मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित अपील उनको आवश्वस्त कराता है कि कोविड- 19 का टीका उनके लिए पूरी तरह सुरक्षित है।
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक पंकज कुमार झा ने बताया मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित अपील आशा के माध्यम से पाकर गर्भवती महिला, धातृ माता एवं दिव्यांगजन, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन की अपनी दोनों डोज लेने के लिए जागरूक हो रहे हैं।
कमलपुर, जरौल, डगमारा सहित निर्मली प्रखंड के अन्य पंचायतों में किया गया वितरण-
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक पंकज कुमार झा ने बताया जिले के निर्मली प्रखंड अंतर्गत कमलपुर, जरौली, डगमारा में कार्यरत आशा क्रमशः गुलशन खातून, सरस्वती देवी एवं बिमला देवी द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में लाभार्थी जैनव खातून, पिंकी देवी एवं अंशु कुमारी सहित अन्य गर्भवती महिलाऐं, धातृ माताओं एवं दिव्यांगजनों के बीच मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित अपील की प्रतियाँ हस्तगत करायी गयी। मुख्यमंत्री द्वारा कोविड- 19 टीका संबंधी यह जानकारी की कोविड- 19 का दोनों टीका उनके लिए पूर्णतः सुरक्षित है, जानकर वे बहुत संतुष्ट दिखी और अपना कोविड टीका लेने के लिए तैयार हुई। उन्होने बताया इस काम में निर्मली प्रखंड की प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रूमिला गौतम ने भी आशा के साथ लाभार्थियों के घरों पर जाकर मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित अपील वितरित करने में अहम भूमिका नियायी है। रूमिला गौतम द्वारा प्रखंड स्तर पर लोगों को जागरूक करते हुए कोविड- 19 का टीका लगाने में काफी अहम भूमिका नियाभी गयी है। खासकर रैपिड रिस्पांस टीम का हिस्सा रहते हुए इनके द्वारा सराहनीय कार्य किये गये हैं। जिला सामुदायिक उत्प्रेरक पंकज कुमार झा ने बताया इस क्षेत्र की आशाएं काफी सक्रिय होकर कोविड- 19 टीकाकरण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहीं हैं जो काफी सराहनीय है।
More Stories
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध
सारण में 5 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी हाईड्रोसील के मरीजों की सर्जरी