कृषि विभाग में बीटीएम, एटीएम व अकाउंटेंट का प्रकाशित हुआ फाइनल मेरिट लिस्ट, 6 जुलाई को डीएम देंगे नियोजन पत्र
कशिश भारती की रिपोर्ट
छपरा(सारण)। जिले में कृषि विभाग के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण यानी आत्मा में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं अकाउंटेंट पद की बहाली को लेकर अभ्यर्थियों को फाइनल मेरिट लिस्ट प्रकाशित कर दिया गया है। आगामी छह जुलाई जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियों को पुरा कर लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए आत्मा के परियोजना निदेशक भूषण प्रसाद ने बताया कि प्रखंड तकनीकी प्रबंधक यानी बीटीएम के 18 रिक्त पद, सहायक तकनीकी प्रबंधक यानी एटीएम के 46 एवं लेखापाल यानी अकाउंटेंट के 13 रिक्त पदों पर बहाली को लेकर विभागीय पोर्टल पर वर्ष 2019 में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया था। जिसका जिला स्तर पर अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराया गया है। साथ ही विभागीय निर्देश के आलोक में अगस्त 2019 में कोटिवार रोस्टर बनाकर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच को लेकर काउंसिलिंग किया गया। इसके बाद सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन किया गया। जिसमें बीटीएम के 13, एटीएम के 46 एवं अकाउंटेंट के 13 अभ्यर्थियों का चयन करते हुए फाइनल मेरिट लिस्ट प्रकाशित किया गया है। चयनित सभी अभ्यर्थियों की सूची सारण एवं आत्मा के अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है।
6 जुलाई को डीएम देंगे नियोजन पत्र
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण यानी आत्मा के तहत प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं अकाउंटेंट पद पर चयनित अभ्यर्थियों को आगामी छह जुलाई को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा नियोजन पत्र दिया गया है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को विभागिय कार्यो को निबटारा करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया जाएगा। इस बावत आत्मा के परियोजना निदेशक ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए नियोजन पत्र का वितरण किया जाएगा। नियोजन पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। वहीं जिस अभ्यर्थी को बुखार, खासी या अन्य तकलीफ होगी वे आत्मा कार्यालय से आकर नियोजन पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
काउंसिलिंग में बीटीएम के 611, एटीएम के 2014 एवं अकाउंटेंट के 969 अभ्यर्थी हुए थे शामिल
जिले में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण यानी आत्मा के तहत बीटीएम, एटीएम एवं अकाउंटेंट की बहाली को लेकर अगस्त 2019 में बाजार समिति स्थित किसान भवन यानी कृषि विभाग के कार्यालय सभागार में पद के अनुसार रोस्टर बनाकर अभ्यर्थियों का काउंसिंलिंग किया गया था। जिसमें बीटीएम के करीब 611, एटीएम के 2014 एवं अकाउंटेंट के 969 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इन पदों पर अभ्यर्थियों का सहायक परियोजना निदेशक शमशेर आलम के द्वारा काउंसिलिंग किया गया था। जिसमें कई अभ्यर्थियों से कृषि से जुड़े सवाल भी पूछे जा रहे थे।
काउंसिलिंग में कई अभ्यर्थियों के मिले थे फर्जी पमाण पत्र
आत्मा के तहत प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं अकाउंटेंट पद की बहाली को लेकर आयोजित काउंसिलिंग में कई अभ्यर्थियों का बैचलर ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एवं अनुभव सर्टिफिकेट फर्जी मिला था। जिन्हें काउंसिलिंग के दौरान की पकड़ा गया था। लेकिन शहर के बाहर बाजार समिति परिसर में स्थित कृषि कार्यालय में काउंसिलिंग में प्रशासन द्वारा पुलिस एवं पुलिस पदाधिकारी को तैनात नहीं किये जाने के कारण फर्जी डिग्रीधारी अभ्यर्थी आसानी से काउंसिंलिंग करा लिये तथा जिनका प्रमाण पत्र फर्जी पकड़ में आ भी गया वे चकमा देकर फरार भी हो गये थे। जिस खबर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्रशासन हड़कत में आयी थी।
सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मी भी काउंसिलिंग में हुए थे शामिल
आत्मा की बहाली में काउंसिलिंग में इसके अलावे कई सरकारी विभागों के कार्यालयों में कार्यरत कर्मी भी शामिल हुए थे। जानकारी के अनुसार बीटीएम, एटीएम एवं अकाउंटेंट के पद पर बहाल होने के लिए सबसे अधिक शिक्षा विभाग, पीएम आवास योजना कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मियों ने भी काउंसिलिंग कराया था। बहरहाल इन अभ्यर्थियों में किनका चयन किया गया है, यह नियोजन पत्र वितरण के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण