राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण) : नगरा प्रखंड के खैरा थाना पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इस कड़ी में रविवार को रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर खैरा भट्ठी एवं गांव में छापेमारी कर 45 लीटर अवैध देसी शराब के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया । उक्त बातों की जानकारी देते हुए खैरा थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के अवैध कारोबारी शराब का बिक्री कर रहे हैं। इस पर टीम बनाकर छापेमारी की गई। जिसमें खैरा भट्ठी से लालदास नाथ एवं बादशाह नट तथा खैरा गांव से त्रिभुवन सिंह, कल्लू राय एवं लीला कुंवर को शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इन लोगों के पास से कुल 45 लीटर अवैध देसी शराब जप्त किया गया तथा उक्त पांचों को जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में खैरा थाना अध्यक्ष विरेंद्र राम, सब इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, सब इंस्पेक्टर विजेंद्र प्रसाद, सब इंस्पेक्टर लकी आनंद, एएसआई रामजतन प्रसाद, एएसआई सुनील कुमार, ग्रामीण पुलिस जावेद इकबाल, शत्रुघ्न राय, धीरज कुमार एवं अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द