राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आधारभूत संरचना के द्वारा महिला छात्रावास, कुलपति आवास, अतिथि भवन के निर्माण हेतु बुधवार को होगा भूमिपूजन, कुलपति महोदय तथा अधिकारियों ने मंगलवार को क्षेत्र निर्धारण के लिए निरीक्षण किया। बुधवार केभूमिपूजन हेतु कुलपति प्रो फारूक अली ने कुलसचिव डॉक्टर रबि प्रकाश बबलूको भूमिपूजन पर बैठने हेतु अधिकृत किया है।विदित हो कि उपर्युक्त तीनों भवनों के लिए सरकार के द्वारा टेंडर पास कर दिया गया है। सरकार के एक इंजीनियर श्री आमोद कुमार कल ही आ गये हैं।आज तीनों भवनों के लिए जगह का चुनाव कर लिया गया है।एक और मल्टीपरपज हाल का भी कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, प्रो एआर शफी डीन, आमोद कुमार इआधारभूत संरचना, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, डॉ धनंजय आजाद, डॉ शेखर कुमार सिंह आदि साथ में स्थान के चयन के लिए साथ में थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम