राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दरबाजे पर पहुँच महिला के साथ दुर्व्यवहार करने एवं महिला के ससुर को मारपीट कर जख्मी करने के मामले में बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला थाना क्षेत्र के छतवा कला का है। घटना की प्राथमिकी रंजीता देवी ने दर्ज कराई है। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि अपने दरबाजे पर धान साफ कर रही थी तभी हरपुर छतवा निवासी रंजीत गिरी, सोनु महतों, शिवशरण महतों, गोविंद्र महतों, संदीप महतों, विशाल प्रसाद दरबाजे पर पहुँच गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे एवं कपड़े भी फाड़ दिए। इस दौरान मेरे ससुर देवशरण गिरी बचाव में आये तो नामजदों ने उनपर भी चाकू और रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया। वहीं किराना दुकान के गले मे रखे सात हजार रुपये भी निकाल लिये एवं गले से मंगलसूत्र भी नोंच लिया।हल्ला-गुल्ला की आवाज पर आसपास के लोगों जुटे और इलाज के लिये मेरे ससुर को रेफ़रल अस्पताल ले गए। पीड़िता का कहना है कि सभी नामजद काफी उदंड और मनबढु प्रबृत्ति है। जो हमेशा मारपीट की धमकी देते रहते है। प्राथमिकी दर्ज पर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन