पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थावे छपरा रेलखंड पर मशरक जंक्शन से गुजरने वाली गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 1 जनवरी 2022 से अनारक्षित टिकट मिलेगा इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बुधवार को मीडिया के माध्यम से दी। अनारक्षित टिकट मिलने की खबर से आम से खास यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आपकों बता दें कि कोरोना की वजह से गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में आरक्षित टिकट से ही यात्रा की जा सकती है जिससे अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा और जिला मुख्यालय छपरा समेत अन्य कार्यों के लिए जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही यहां के यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में कोचों के लिये जनरल टिकट 01 जनवरी, 2022 से जारी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जारी बुलेटन में बताया कि 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी।वही 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन