राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। वन्दना किनी, अपर मुख्य सचिव, श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना-सह-प्रभारी सचिव सारण के द्वारा मद्य निषेध के सफल कार्यान्वयन हेतु समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में 03 बजे अपराह्न में आहूत हुआ। सर्वप्रथम प्रभारी सचिव का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वागत किया। उपस्थित पदाधिकारीगणों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात प्रभारी सचिव के द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि जिले में शराब की बिक्री हर हाल में पर रोक लगाई जाए। इसके लिए सभी चैकीदारों एवं थाना प्रभारी को सजग एवं सतर्क होकर कार्य करने को कहा गया। शराब बंदी के लिए वाहनों की सघन चेकिंग के साथ-साथ नदियों में सघन पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया। अवैध शराब भठियों को घ्वस्त करने के साथ-साथ सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया।
महिलाओं के द्वारा शराब की आवाजाही को रोकने हेतु महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति बढ़ाने हेतु पुलिस अधीक्षक सारण को निर्देश दिया गया। सीमावर्ती चेकपोस्ट पर तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का कहा गया। शराब की जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखने के साथ पुरस्कार देने को कहा गया। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बैठक में जानकारी दी गयी कि शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से अबतक दस लाख पन्द्रह हजार छह सौ चार लीटर अवैध देशी एवं विदेशी शराब जप्त कर नष्ट किया गया है। इस दौरान कुल पन्द्रह हजार आठ सौ संतानवें व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ कुल दो हजार अन्ठानवें विभिन्न प्रकार के वाहनों को जप्त किया गया है। देशी शराब एवं ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारम्परिक रुप से जुड़े सतत् जीविकोपार्जन से लाभांवित परिवारों की संख्या 1250 होने की जानकारी दी गयी।
जिले के प्रभारी सचिव के द्वारा आमजनों के बीच ब्यापक जागरुकता अभियान विभिन्न माध्यमों से चलाने का निर्देश दिया गया। इसमें जीविका की दीदियों का विशेष रुप से सक्रिय होकर सहयोग देने को कहा गया। महाविधालयों में भी जागरुकता अभियान चलाने को कहा गया। राज्यस्तरीय टॉल फ्री नम्बर 15545 एवं 1800345 6268 का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं मढ़ौरा, उत्पाद अधीक्षक, जीविका के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन