राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के पानापुर प्रखंड के पानापुर गांव की बेटी सबिता महतो नेपाल में होने वाले मेगा साइकिल इवेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित हुई है और इसके लिए वह गुरुवार को अपने घर से प्रस्थान कर गई। नेपाल सरकार के उद्योग पर्यटन वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा धनगढ़ी जिले में आयोजित 18 19 एवं 20 दिसंबर को होने वाले तीन दिवसीय मेगा साइकलिंग इवेंट भाग लेने वाली सविता बिहार की एकमात्र व्यक्ति है और पूरे देश से 3 लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। कार्यक्रम के विषय में सविता ने बताया कि नेपाल के सुदूर पश्चिम जिलों में पर्यटन एवं साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए वहां की सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है एवं साईकिल से 33500 किलोमीटर की यात्रा कर लेने के बाद मेरे उत्कृष्ट प्रदर्शन की वजह से मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। पानापुर गांव के एक साधारण से परिवार से आने वाली सविता एक कुशल पर्वतारोही भी हैं और अभी तक देश के छोटे बड़े 14 पर्वत श्रृंखलाओं पर देश का झंडा गाड़ चुकने के बाद उनका अगला लक्ष्य 2022 में माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करना है। माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए सविता बिहार सरकार एवं भारत सरकार के संबंधित निकायों से लगातार संपर्क में है एवं कई निजी एवं गैर सरकारी संस्थाएं भी सविता के इस अभियान में मदद करने को आगे आई हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा