संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। भारतीय जीवन बीमा निगम छपरा शाखा 02 के अभिकर्ता राजू यादव को एमडीआरटी (मिलियन डॉलर राउंड टेबुल) यू.एस.ए के सदस्य बनाये जाने पर प्रखंड में हर्ष व्याप्त है। अभिकर्ता की इस उपलब्धि पर निगम के वरीय पदाधिकारियों द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया है। राजू यादव बनियापुर मुख्यालय के समीप स्थित डाढ़ीबाढ़ी के निवासी है। जिन्हें एलआईसी में बेहतर कार्य करने के लिये पूर्व में भी पुरस्कृत किया जा चुका है।स्थानीय संतोष रस्तोगी, अरुण कुमार राय, पूर्व मुखिया सुरेश साह, मनोज प्रसाद, श्रीनाथ साह सहित दर्जनों लोगों ने अभिकर्ता को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि प्राप्त करने वाले बनियापुर क्षेत्र के प्रथम अभिकर्ता है राजू यादव, जो प्रखंड क्षेत्र के लिये गौरव की बात है। वहीं अभिकर्ता राजू यादव ने अपनी सफलता के लिये प्रखंडवासियों को धन्यावद देते अभिवादन किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा