नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गुरुवार को एक समारोह में कोविड वेरिफायर व एएनएम को बीडीओ ने किया पुरस्कृत।कोविड महामारी से बचाव को लेकर चार दिसम्बर से चौदह दिसम्बर तक पूरे प्रदेश मे कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया गया था। जहाँ सबको 200 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, इस महा अभियान में 7988 टीकाकरण हुआ, टीकाकरण में कई कोविड वेरिफायर अपना लक्ष्य को पूरा करते हुए उससे अधिक मात्रा में टिका कारण किया। उन्हें बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरोज कुमारी सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान ने अपने हाथों प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर उन्हें समानित किया। समानित होने वालों में कोविड बेरिफायर व एएनएम सरिता कुमारी प्रथम, बबिता कुमारी, दुतीय,सम्भावती कुमारी, तृतीय बिभा कुमारी, चतुर्थ, ललिता कुमारी, पंचम, निभा कुमारी छठा स्थान प्राप्त किया है।इस दौरान बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि डॉक्टर ईश्वर का दूसरा स्वरूप है। इस महामारी में सभी घरों में बंद थे,आपलोगो ने बाहर निकलकर एक दूसरे की रक्षा में लगे हुए थे, ऐसे ही आप सभी बेहतर कार्य करे और आम जनों को कोविड टीकाकरण कराए,इस दौरान डॉ तारकेश्वर सिंह, डॉ नवेन्दु कुमार, अमित कुमार सिंह, दीपक कुमार, पीयूष कुमार, पुष्पेंद्र, आदित्य राज, सतीश कुमार उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी