राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव निवासी रामबाबू गिरि की विवाहिता पुत्री को उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने तरैया थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी रामबाबू गिरी की पुत्री रूबी देवी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मेरी शादी सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के कुमना गांव निवासी विश्वकर्मा गिरी के पुत्र ललन गिरी के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद पति ललन गिरि, सांस शांति देवी, देवर प्रकाश गिरि, विश्वकर्मा गिरि एकराय होकर दहेज में एक बुलेट बाइक की मांग करने लगे। जिसकी पूर्ति नहीं होने पर हमेशा मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट करते थे तथा हमेशा तरह-तरह की प्रताड़ना करते रहते थे। और अंततः मारपीट कर घर से निकाल दिया। अभी वह अपने मायके में रह रही है। उसके पति ने भी दूसरी शादी कर लिया है। मायके वाले को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी