राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कोविड-19 के दूसरे डोज के दूसरे सप्ताह के कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लेने वाले दस लोगों को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि लक्की ड्रा के द्वारा चयनित दस लोगो मे से एक व्यक्ति को बम्पर प्राइज और अन्य नौ लोगो को सांत्वना पृरस्कार से समानित किया गया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दोनों डोज ले चुके हैं उन्हें प्रखंड में लॉटरी के माध्यम से चयनित किया गया तथा विजेताओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले में राजन कुमार राम,असगर अली,रघुबर प्रसाद,सीता देवी,आरिफ अली,मुकेश कुमार साह,राजेश कुमार राम,बिंदु देवी एवं पूनम देवी शामिल है। इस मौके पर मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार चिकित्सा पदाधिकारी नीरज कुमार,जितेंद्र कुमार सिंह,प्रखण्ड हेल्थ मैनेजर विश्वजीत कुमार,केयर से प्रखण्ड प्रबंधक सुकेश कुमार,ऋषिकांत सिंह,बीसीएम विवेक कुमार,हेल्थ एजुकेटर जहीर अहमद,प्रहलाद कुमार तथा संजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन