राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा टोला घरारी में एक झोपड़ी में आग लगने से तीनों बकरियों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं हजारो रुपये के सामान जल कर बर्बाद हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को मुन्नी लाल प्रसाद की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन कर बड़ी संख्या में आस-पास के लोग जुट गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। वहीं दाउदपुर थाना पुलिस को भी आग लगने की सूचना दी गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने तुरंत मिनी फायर ब्रिगेड के वाहन को घटना स्थल पर भेजा। झोपड़ी में मवेशी भी बांधे गए थे। किसी तरह दो गायों, एक भैंस व चार बकरियों को बाहर निकाल लिया गया। जबकि दो बकरियों व एक बकरी के बच्चे की झुलसने से मौत हो गई। उसके बाद आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया। घटना से मायूस मुन्नी लाल प्रसाद व उनकी पत्नी राजकुमारी देवी ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से बकरियों समेत तीन बोरी गेहूँ, एक बोरी चावल, बिस्तर, कपड़े, बर्तन समेत हजारों रुपये मूल्य के सामान जल कर बर्बाद हो गए हैं। जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने भी पहुंच कर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और मांझी सीओ को सूचित कर नियमानुसार सरकारी सहायता प्रदान करने को कहा। वहीं अपने पास से कुछ नगद राशि प्रदान की।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन