पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार राज्य पेंशनर समाज की सारण जिला शाखा इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों की एक बैठक शुक्रवार को छपरा के प्रभुनाथ नगर में आयोजित की गई। इसमें पेंशनर समाज द्वारा 90 वर्ष के आयु के पेंशनधारी को सम्मानित किया गया। बैठक में 90 या उससे अधिक उम्र वाले वयोवृद्ध सदस्यों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। मशरक के चरिहारा गांव निवासी पूर्व प्राचार्य हीरालाल अमृतपुत्र को अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर स्वागत और सम्मानित किया गया। उनके सम्मानित होने की खबर सुनकर मशरक प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके और आगे के स्वस्थ जीवन की हार्दिक बधाई दिया।बधाई देने वालों ने पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, सेवानिवृत्त राजमंगल सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, पूर्वी मुखिया अमर सिंह,बंगरा मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, प्रोफेसर रोहित कश्यप,शशी भूषण पंडित, धर्मेंद्र सिंह बिजली, अभिषेक कुमार,क्षितीज कुमार,अजय सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल रहें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी