प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के तत्वावधान में रविवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले विश्व कायस्थ महासम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए गीकेसी के सारण जिला इकाई के जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा के नेतृत्व में संगठन के कई सदस्य रवाना हुए। जिला अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश सचिव डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, जिला कार्यसमिति सदस्य अजितेश प्रकाश और नितेश कुमार के अलावा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनिता श्रीवास्तव शामिल हैं। कुछ सदस्य सहित संगठन के महासचिव सुरभित दत्त पूर्व में ही नई दिल्ली पहुंच चुके है। श्री सिन्हा ने यह भी जानकारी दिया कि संगठन के टीम को कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार एवं सदस्य संजय श्रीवास्तव ने छपरा जंक्शन स्टेशन से रवाना किया।यह टीम वैशाली एक्सप्रेस एवं हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।यह टीम पुनः 20 दिसम्बर को महासम्मेलन में भाग लेकर छपरा पहुंच जाएगी। उधर,टीम के सदस्यों को धनंजय श्रीवास्तव,संकेत किरण अंशु ,प्रभात किरण हिमांशु,विकास कुमार आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी