अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। बिहार के युवा महज सात हजार खर्च कर मशरूम उत्पादन सह प्रोशेसिंग उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार पा मुनाफा कमा सकते हैं। इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए बिहार किसान संगठन के अध्यक्ष व जलालपुर के रूसी निवासी तारकेश्वर तिवारी ने बताया कि कम खर्चे में मशरूम का उद्योग लगाकर स्वरोजगार पा सकते हैं तथा मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि महज 7 हजार में मशरूम का उद्योग लगाया जा सकता है। इसके लिए सामग्री व मशीने पटना तथा स्थानीय स्तर पर मिल सकती है। उन्होंने बताया कि बिहार में मशरूम उद्योग की अापार संभावनाएं हैं। यहां के युवा इसका उद्योग लगाकर काफी मुनाफा कमा सकते हैं। युवाओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि आप इसके साथ नूडल्स व बड़ी प्रसंस्करण उद्योग भी कम खर्चे में लगा सकते हैं। इसकी सामग्री भी आसानी से मिल जाऐगी।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प