अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। बिहार के युवा महज सात हजार खर्च कर मशरूम उत्पादन सह प्रोशेसिंग उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार पा मुनाफा कमा सकते हैं। इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए बिहार किसान संगठन के अध्यक्ष व जलालपुर के रूसी निवासी तारकेश्वर तिवारी ने बताया कि कम खर्चे में मशरूम का उद्योग लगाकर स्वरोजगार पा सकते हैं तथा मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि महज 7 हजार में मशरूम का उद्योग लगाया जा सकता है। इसके लिए सामग्री व मशीने पटना तथा स्थानीय स्तर पर मिल सकती है। उन्होंने बताया कि बिहार में मशरूम उद्योग की अापार संभावनाएं हैं। यहां के युवा इसका उद्योग लगाकर काफी मुनाफा कमा सकते हैं। युवाओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि आप इसके साथ नूडल्स व बड़ी प्रसंस्करण उद्योग भी कम खर्चे में लगा सकते हैं। इसकी सामग्री भी आसानी से मिल जाऐगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा