ग्रामीणों ने रामबाग घंटी बाबा मंदिर परिसर में प्रेमी युगल की करवाई शादी
तरैया(सारण)। प्रखंड के रामबाग घंटी बाबा मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी करवा दिया। आचार्य मुन्ना तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दोनों प्रेमी युगल का शादी सम्पन्न हुआ। प्रेमिका मसरक थाना के सेमरी गाँव की रहने वाली है तथा प्रेमी चैनपुर गाँव का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में दोनों प्रेमी-प्रेमिका के अभिभावकों ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही शादी तय कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच फोन पर बातचीत करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच बेपनाह मुहब्बत हो गई। लेकिन लड़की के गरीबी और कोरोना के कारण शादी नहीं हो पा रहा थी। प्रेम परवान चढ़ने पर प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए तरैया गई थी, जिसकी सूचना ग्रामीणेां को मिलने के बाद दोनों को पकड़ कर उनके माता-पिता को बुलवाया। फिर ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका की सहमति से लड़की के माता-पिता और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में शादी करवा दिया। उक्त मौके पर चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, तरैया मुखिया प्रतिनिधि विनोद माँझी,धर्मेन्द्र सिंह, अमरनाथ सिंह, श्रीकांत सिंह, अशोक सिंह, राजू सिंह व अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा