रेलवे निजीकरण व बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के विरोध समेत 12 सुत्री माँगों के समर्थन में बीएसएसआर युनियन ने दिया धरना
छपरा(सारण)। सी आई टीयु (CITU) के राष्ट्र व्यापी माँग दिवस के अवसर पर बीएसएसआर युनियन की छपरा इकाई ने रेलवे निजीकरण व बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के विरोध 12 सुत्री माँगों के समर्थन में श्री नन्दन पथ के निकट दवा मंडी में धरना आयोजित किया। धरना का नेतृत्व CITU के राज्य कमिटी सदस्य और सारण जिला सचिव एमके ओझा ने किया। माँगों में रेलवे का निजीकरण पर रोक, तमाम प्रवासी मजदूरों को काम की गारंटी ताकि उनका पुनः पलायन रोका जा सके, कोरोना का सघन जाँच, हर व्यक्ति को प्रत्येक माह 10 किलो अनाज की पुर्ति 6 महीने तक, मनरेगा में 200 दिनों काम की गारंटी और 600 रुपये मेहनताना तथा काम नहीं देने तक बेरोजगारी भत्ता, प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त चिकित्सा सेवा, इन्कम टैक्स से बाहरी प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक महीना 7500 रु सहायतार्थ, स्वास्थ्यकर्मियों- दवा प्रतिधिनियों तथा पत्रकारों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये विशेष सुविधा आदि शामिल है। धरना को सम्बोधित करते हुए नेताओं नें यह आह्वान किया कि यदि सरकार ने उनकी माँगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया तो आन्दोलन को और तेज किया जायेगा। एक तरफ वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है दूसरी तरफ सरकार क्वेरोंटाईन केन्द्रों को बन्द कर दिया है। सरकार का अब महामारी से ज्यादा चुनाव पर ध्यान हो गया है जो चिन्ताजनक ही नहीं बल्कि एक जनविरोधी रवैया है।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमन सिंह ने किया। धरना को मुख्य रुप से रमन कुमार, मृत्युंजय ओझा, राकेश कुमार, ललित कुमार, सुशील पांडेय, विजय श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, रविन्द्र सिंह, राजेश कुमार शर्मा, सुभाष मित्रा, बिश्वनाथ बनर्जी, राहुल कुमार, अजय कुमार आदि ने सम्बोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा