भाजपा विधायक ने दो सड़को का किया शिलान्यास
अमनौर(सारण)। वर्षो से हुए क्षतिग्रस्त सड़कों का विधायक के अनुशंसा पर सड़क जीर्णोद्वार का कार्य प्रारंभ करने को लेकर भाजपा बिधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने शुक्रवार को हुस्सेपुर गांव पहुँचे। जहाँ पंचायत के मुखिया सतेंदर सिंह ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। हुस्सेपुर से खास पट्टी गांव दो सड़क जीर्णोद्वार सड़क का पहले पूजा अर्चना किया। इसके पश्चात शिलापट्ट का पर्दा हटाकर शिलान्यास किया। विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने कहा कि क्षेत्र के हर जाति धर्म के टोले, गांव में मैंने सड़को का जाल बिछाया। हर नदी तलाब के किनारे घाट का निर्माण कराया है। जब तक बदन में स्वास रहेगा लोगो के बीच मे बना रहूंगा। एनडीए की सरकार में बिहार में चौमखी विकास ही नजर आता है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क हर क्षेत्र में विकास हुआ है। उक्त मौके पर राम लाल ठाकुर,बिंदेश्वरी सिंह,बच्चा ठाकुर,राणा सुरेश सिंह,शेखावत मिया,संवेदक चंद्रभूषण प्रसाद समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा