एमएलसी केदार पांडेय के पक्ष में गड़खा के शिक्षकों को गोलबंद करने में जुट प्रतिनिधि, किया सघन दौड़ा
छपरा। सारण शिक्षक निर्वाचन अभियान समिति के संयोजक विद्यासागर विद्यार्थी के नेतृत्व में जिला अभियान समिति के सदस्यों ने गरखा, प्रखंड के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक/उ० माध्यमिक विद्यालयों का सघन प्रचारात्मक दौड़ा किया गया। इस क्रम में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर स्नातक शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव के हरेक पहलू पर शिक्षकों के साथ विस्तार से चर्चा किया गया। संपर्क अभियान और प्रचार कार्य से गड़खा प्रखंड के शिक्षकों में उत्साह का एक लहर देखने को मिला। शिक्षक श्री पाण्डेय के कार्यों और उनके दूरदर्शी सोच की प्रशंसा कर रहे थे। शिक्षकों ने एक मत से केदारनाथ पांडेय के पक्ष में गोलबंद हो उनको विजय करने का संकल्प भी व्यक्त किया। शिक्षकों का एक सूर से कहना था कि श्री पाण्डेय बीएसटीएक के एकमात्र ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जो शिक्षकों के कार्य हेतु हमेशा तत्पर और सहज उपलब्ध रहते हैं तथा सदन में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के साथ-साथ बिहार के सभी कोटि के शिक्षकों के समस्याओं को पुरजोर तरीकों से उठाने का कार्य भी करते हैं। बिहार का कोई भी जनप्रतिनिधि शिक्षकों के समस्याओं के प्रति इनके इतना सजग और गंभीर नहीं है। भ्रमण करने वालों में जिला अभियान समिति के प्रवक्ता डा. रजनीश कुमार, प्रखंड सचिव मनोज कुमार शर्मा, पुर्व अनुमंंडल सचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह, डा. दीनबंधु शास्त्री, डा. अनवारुल हक, कृपा नंद पाण्डेय, शशिकांत पाठक, विजेन्द्र कुमार साह, रूप नारायण सिंह, सुशील कुमार सिंह, महेश ठाकुर, धनंजय कुमार, अमर कांत यादव प्रमुख थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा