पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से दुपहिया वाहन चालक दहशत में हैं। बाजार क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लोगों के दरवाजे से लेकर बाजार में किसी काम के लिए जाने पर खड़ी करने के बाद चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैं। चोर अब तक पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचते रहे हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि बाइक चोरी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम दारोगा राजेश कुमार रंजन की अगुवाई में गठित किया गया। टीम के द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार पुलिस बल को देख फरार होने लगा जिसे पुलिस बल की मौजूदगी में खदेरकर गिरफ्तार किया गया जांच-पड़ताल के दौरान उसके पास बाइक की मास्टर चाभी बरामद की गई वही बाइक चोरी की पायी गयी गिरफ्तार मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव निवासी मेराजुद्दीन पिता अख्तर मियां हैं। मामलेे में गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है वही मामलेे में जांच-पड़ताल की जा रही है। गिरफ्तार ने कुछ और लोगों के नाम बताएं हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा