संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लगातार डीएपी एवं अन्य उर्वरकों की समस्याओं से जूझ रहे किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रख प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामप्रसाद सिंह ने मुख्य बाजार सहित कई अन्य बाजारों पर संयुक्त रुप से अभियान चलाकर उर्वरक विक्रेता के दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए स्टॉक की जांच की।वही मौके पर उपस्थित किसानों से उनकी समस्याओं पर चर्चा करते हुए बीडीओ ने उर्वरक विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश भी दिया। इस दौरान बीएओ ने बताया कि निर्धारित से अधिक मूल्य पर डीएपी सहित किसी भी प्रकार के खाद-बीज की बिक्री करने वाले दुकानदार को बख्शा नही जाएगा। जांच के क्रम में दोषी पाए जाने पर संबंधित दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। पदाधिकारी द्वय ने बताया कि कुछ किसानों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है कि कतिपय दुकानदारो द्वारा ऊंचे दाम पर डीएपी एवं यूरिया की विक्री की जा रही है। जिसकी जांच की जा रही है। डीएपी के लिये बारह सौ रुपये यूरिया के लिये 266 रुपये और एमओपी के लिये एक हजार रुपये सरकार द्वारा निर्धारित की गई। ऐसे में निर्धारित से अधिक मूल्य पर खाद की विक्री करना सरकार के आदेश की अवहेलना है। जिसके लिये जिला पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा भी जांच करने का आदेश निर्गत किया गया है। जिसको लेकर प्रखंड स्तर पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा