राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालत तरैया बालक बीआरसी परिसर में सोमवार को प्रखंडस्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक बबन सहनी व बीआरपी म.अनीस ने पुरष्कृत किया। क्विज प्रतियोगिता में कन्या मध्य विद्यालय तरैया से सूरज कुमार व नीरज कुमार, मध्य विद्यालय डुमरी से निशांत कुमार व विशाल कुमार,मध्य विद्यालय चैनपुर से अभिषेक कुमार व प्रियंका कुमारी, आदर्श मध्य विद्यालय तरैया से अभिजीत कुमार व कुमार सौरभ, मध्य विद्यालय सगुनी से अनु कुमारी व आदित्य कुमार, मध्य विद्यालय पचभिण्डा से श्वेता कुमारी व अमरनाथ कुमार ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मध्य विद्यालय पचभिण्डा के छात्र रहे। जबकि द्वितीय स्थान पर मध्य विद्यालय चैनपुर व तृतीय स्थान आदर्श मध्य विद्यालय तरैया के छात्राओं ने हासिल किया। सरकारी विद्यालयों के बच्चों के बीच विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने से सरकारी स्कूल के छात्र – छात्राएं काफी उत्साहित थे। बीआरपी म.अनीस ने बताया कि प्रखंडस्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी 23 दिसम्बर को जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मौके पर प्रधानाध्यापक बबन सहनी, म.अनीस, सिधेश्वर पंडित, रंजीत सिंह, चंदन कुमार, हिमांशु कुमार समेत अन्य शिक्षक व छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन