राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा आदेश पुस्तिका पर डीईओ कार्यालय जाने की बात सुनकर डीईओ ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने फोन पर ही प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशंकर प्रसाद को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि डीईओ कार्यालय कोई चिड़ियाघर है कि जब मन मे आये आदेश पुस्तिका पर लिखकर चल दिया जाय। वही दो दिन से अनुपस्थित लाइब्रेरियन मिथिलेश ठाकुर की हाजरी काटी। उन्होंने विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की। हालांकि स्मार्ट क्लास कर रहे दो दर्जन छात्र छात्राओं से उन्होंने पढ़ाई के बारे में पूछताछ की एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान वे पूरी तरह एक शिक्षक की भूमिका में दिखे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन