राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव मे जीते सभी जन प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व उप मुखिया,उपसरपंच का निर्वाचन तिथिवार 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सम्पन्न होगा। इस संबंध मे जिला पंचायत निर्वाचन कार्यालय से शिड्यूल्ड जारी कर दिया है। शपथ ग्रहण के लिए प्रखंड विलास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर व जिला स्तरीय प्रेक्षक के रूप में पुष्पेश कुमार भूमि सुधार उप समाहरता सदर के देख रेख मे शपथ ग्रहण सम्पन्न होगा। जिस शिड्यूल मे 24 दिसंबर को लौवा कला, करही, मनिकपुरा बेदौली 27 दिसंबर को सरेया, कन्हौली मनोहर, पैग़म्बरपुर, भुसाव, 28 दिसंबर पिठौरी, सिसई, सहाजितपुर, सतुआ 29 को बनियापुर, कराह, हरपुर, मनोपाली, 30 को धवरी, गोवा पिपरपाती, कमता धनगराहा, 31 को मारीचा सहाबुद्दीन भिट्ठी, रामधनाव, सुरौधा, पिरौटा खास का शपथ ग्रहण सभी पदों के लिए शिड्यूल के अनुसार सम्पन्न होगा। साथ ही उक्त तिथियों मे उप मुखिया और उप सरपंच का निर्वाचन भी सभी पंचायतों में सम्पन्न होगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन