शुद्ध जल नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
- कई महीनों से नल जल योजना के मोटर जली ग्रामीण शुद्ध जल से वंचित
- आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा डेढ़ साल होने के बाद भी टंकी नहीं लगी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत अंतर्गत वार्ड सराय बक्स वार्ड नंबर 12 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल की मोटर पिछले कई महीनों से जली हुई है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। ताराम राय मुनेश्वर राय उर्फ करेजा जी शत्रुघ्न राय चंद्रिका राय नारायण राय विनोद राय धर्मेंद्र राय दिनेश राय दिलीप राय पंकज राय चंद्रमा कुमार विधान कुमार मुकेश कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डेढ़ साल पहले बोरिंग लगी परंतु आज तक पानी टँकी,कई घरों में नलका भी नहीं लगी।कुछ दिन पानी मिलने के बाद ही मोटर चल गई। वार्ड सदस्य से कई बार कहने के बाद लगातार टालमटोल किया जा रहा है। यदि शीघ्र नल जल योजना का कार्य में सुधार नहीं हुआ तो वरीय पदाधिकारियों से शिकायत व आंदोलन किया जाएगा।वार्ड सदस्य श्रीलाल शाह ने कहा कि पैसा नहीं होने के कारण काम रुका है खाता में पैसा आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। मुखिया प्रतिनिधि मदन कुमार सिंह ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा