भाजपा कार्यकर्ताओं ने परसौना पंचायत में किया मोदी पत्रक का वितरण
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। विधानसभा क्षेत्र के परसौना पंचायत स्थित पुरानी बाजार,महारानी,लोहर पट्टी,बैक रोड,नया बाजार समेत पूरे बाजार में घूम घूम कर मोदी पत्रक का वितरण जिला भाजपा महामंत्री अनिल सिंह के नेतृत्व में किया गया।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता राकेश सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर पत्रक के माध्यम से उनके उपलब्धियों व केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाया जा रहा जिससे की अधिक से अधिक गरीब बंचित लोगों को मोदी सरकार का चल रहे जन कल्याण योजनाओं का लाभ मिल सके जानकारी के अभाव के कारण गरीब व्यक्ति योजनाओं की लाभ नही ले पाते हैं।इसकी क्रम में पीछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे बहलोलपुर निवासी व भाजपा वरिष्ठ नेता सचिन्द्र सिंह के घर पहुचे कर उनका हाल चाल जाना व जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मौके पर भाजपा महामंत्री संतोष शर्मा,शिवनरायन शर्मा,विक्रम कुमार,बालदेव साह, रामजी चौधरी,सरोज साह,पंकज श्री वास्तव,संजय शर्मा,इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा