राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा की अध्यक्षता में भू-अर्जन विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ-19 के निर्माण कार्य में जमीन से संबंधित विवादों की व्यापक रुप से समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी महोदय ने भू-अर्जन कार्यालय के कर्मीगणों को बकाया भुगतान अविलंब करने का निदेष दिया। राष्ट्रीय उच्च पथ पर ट्रकों के अकारण पार्किग को अविलंबं हटाने का निदेष उपस्थित डी.एस.पी मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया। पार्किग करने वालों पर जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय स्वयं 24 दिसम्बर के बाद राष्ट्रीय उच्च पथ-19 के निर्माण कार्य के अवरोध वाले स्थलों का भ्रमण कर समस्या का निराकरण करेंगे। इसके पूर्व अवरोध वाले स्थलों पर अंचलाधिकारी, डीसीएलआर, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता भ्रमण कर समस्या के समाधान हेतु पहल करेंगे। बैठक मे उपस्थित उच्च पथ के अभियंता एवं सवेदक भी उपस्थित थे। उनके द्वारा उच्च पथ-19 के निर्माण कार्य में आ रहे सभी समस्याओं को जिला पदाधिकारी महोदय को विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने एक- एक समस्याओं को बारीकी से समाधान करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गयाकि पटना-छपरा राष्ट्रीय मार्ग-19 काफी महत्वपूर्ण परियोजना है। इसमें देरी होने से आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रषासन पूरी तरह निर्माण कार्य मे आ रहे अवरोधों को हटाने के लिए तत्पर है। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के संवेदक के द्वारा जनवरी 2022 से कार्य में पूरी तेजी लाने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा भू-अर्जन से संबंधित मामलों में लापरवाही व षिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मीगणों क विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी। सभी अवरोधों को पूरी तरह से हटने तक सभी कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा जिला पदाधिकारी महोदय स्वयं करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, संबंधित अभियंता एवं कर्मीगण उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा