पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के चरिहारा चैनपुर और हंसाफीर गांव के मध्य स्थित चवर में विगत कई वर्षों से जल जमाव के मुद्दे पर बुधवार को ग्रामीणों की शिकायत पर मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने अंचल निरीक्षक मो रहमानी,थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ पहुंच जायजा लिया और वहां इकट्ठा ग्रामीणों की समस्याओं को गहनता पूर्वक सुना और समस्या के समाधान के बारे में जानकारी ली। मौके पर एसडीओ मढ़ौरा योगेन्द्र कुमार ने मीडिया को बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर वे जांच-पड़ताल को पहुंचे हैं। अभी तो चवर का पानी निकल चुका है पर मामलेे में स्लूस गेट के संबंधित विभाग को सुधार के लिए पत्रचार होगा वही चवर में फिर से जबरदस्ती जलजमाव नही हो इसकेे लिए कारवाई की जाएगी। मामला है कि चैनपुर चरिहारा हंसाफीर चवर पर लगें स्लूस गेट पर गांव के ही दबंग ईट चिमनी व्यवसायी युगल किशोर सिंह व अन्य के द्वारा गेट में ताला लगाकर पानी का इस्तेमाल मछली पालन के लिए किया जाता है जिससे चवर में पानी लगा रहता है जिससे फसल नही हो पाती है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीओ और थानाध्यक्ष समेत वरीय पदाधिकारियों के यहां दर्ज करायी थी जिसमें पहले भी थानास्तर पर बैठक आयोजित की गई पर कुछ व्यवधान के तहत आगे कोई कारवाई नहीं हुई। मौके पर बंगरा मुखिया प्रत्याशी व आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 400 एकड़ कृषि योग्य चवर में पिछले कई वर्षों से मछली पालन के लिए चवर और नदी के बीच लगें स्लूस गेट को बंद कर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी जा रही है।जिससे चवर के खेत पानी में डूबे रह जा रहें हैं और खेतों में कुछ उपज नही हो पा रहा है जिससे तीनों गांवों के लोग परेशान हैं।पहले इसी चवर में गेहूं, मूंग और मकई की अच्छी पैदावार होती थी पर मछली पालन के लिए जल जमाव से खेतों में कुछ नहीं हो पा रहा है। चंवर के बाध में लगें स्लूस गेट से न ही समय से पानी निकाला जा रहा है यदि पानी लिया भी जाता है तो आवश्यकता से ज्यादा मछली पालन के लिए लेने से चवर सालों भर पानी से डूबा रहता है।पानी की निकासी के लिए ग्रामीणों के द्वारा प्रयास किया जाता है पर मछली पालन करने वाले की दबंगई से कोई प्रयास सफल नही हो पाता है।मौके पर पूर्व उप प्रमुख नवलेश सिंह , राजीव सिंह , राहुल सिंह , सत्येन्द्र सिंह , दिलीप सिंह ,विवेक सिंह उर्फ ढोलक, सत्येन्द्र सिंह , अखिलेश सिंह , अजय सिंह,विश्वजीत सिंह, बिनोद सिंह,छविनाथ सिंह, संतोष सिंह, सुजीत सिंह, कुंदन सिंह , राहुल सिंह ,प्रभु सहनी,प्रवीण साह,गगनदेव राय,प्रिस राय,अशोक यादव अजनवी,लाल बहादुर सहनी सहित सैकड़ो लोग शामिल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा