राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया।दोनों पक्षों द्वारा मामले की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली का है। प्रथम पक्ष की प्राथमिकी उमरावती देवी ने दर्ज कराई है।जिसमें गांव के ही हरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, अरुण सिंह,बब्लू सिंह, राजकिशोर सिंह,सतेंद्र सिंह सहित दस लोगों को नामजद कर बताया है कि जमीन विवाद को लेकर नामजद दरबाजे पर पहुँच गाली- गलौज करने लगे एवं मना करने पर लाठी-डंडे एवं रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया। बचाव में मेरी पतोहू मंजू देवी और रीना देवी आई तो नामजदों ने उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इधर दूसरे पक्ष की प्राथमिकी आनंद कुमार सिंह ने दर्ज कराई है।जिसमें नीरज महतों, राजू महतों, लालदीप महतों, संजू महतों, उमरावती देवी, राजू महतों सहित सात लोगों को नामजद कर बताया है कि अपना जमीन देखने गए थे। तभी सभी नामजद रॉड आदि धारदार हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया। वहीं बचाव में मेरे चाचा राजकुमार सिंह एवं उपेंद्र सिंह आए तो नामजदों ने उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन