संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अंचल क्षेत्र के खाकी मठिया बाजार पर एका- एक मशीन लदे कंटेनर में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई।घटना गुरुवार की दोपहर बाद कि है। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते तबतक आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। बताया जाता है कि कन्टेनर में लाखों रुपये मूल्य के कीमती मशीन एवं गैस वेल्डिंग करने वाला सिलिंडर लदे थे। जो आगलगी की घटना में जलकर स्वाहा हो गए। साथ ही कन्टेनर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया गया। मगर काफी मसक्कत के बाद भी सफलता नही मिल सकी। तब पूर्व जिला पार्षद प्रमोद सिंह पप्पू द्वारा मामले की सूचना बनियापुर थाने दी गई। जिसके बाद थाना से दमकल की गाड़ी पहुँची। मगर वह भी आग पर काबू पाने में नकाफी साबित हुई। इस दौरान आग की भयावहता को देख बाजार के लोग यत्र-तत्र भागने लगे। जिसके बाद बनियापुर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी के प्रयास से कोपा और जलालपुर थाने से भी दमकल की गाड़ी बुलाई गई। साथ ही जिला मुख्यालय से भी दमकल की गाड़ी पहुँची। तब जाकर आग पर काबू पाया गया एवं स्थिति सामान्य हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाकी मठिया बाजार पर कन्टेनर में कुछ तकनीकी गड़बाड़ी को लेकर वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। इसी दरम्यान आगलगी की घटना हुई। हालांकि घटना के स्पष्ठ कारणों का पता नही चल सका है। कन्टेनर नगरा थाना क्षेत्र के बन्नी बहुआरा की बताई जाती है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश