राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा बाजार नगर पंचायत के एकमा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को पैक्स गोदाम एकमा नगर पंचायत स्थित तीन मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण वातावरण से संपन्न हुआ। स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से हुए मतदान में 49.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान एकमा पैक्स अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में कुल 1443 मतदाताओं में से 711 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शाम तक मतपेटियों को जमा करने के बाद मतगणना भी कड़ी निगरानी में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. सत्येन्द्र पाराशर, एआरओ सोनू कुमार, हिमांशु शेखर मिश्रा, प्रेक्षक प्रमोद कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, एकमा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी की देखरेख में शुरु हुई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा