राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा नगर पंचायत बाजार के एकमा पैक्स अध्यक्ष पद हेतु गुरुवार की देर शाम ई किसान भवन में मतगणना संपन्न हुई। इस दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर ने कृष्ण मेनन महाराज को पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। मतगणना के बाद आरओ डॉ पाराशर ने बताया कि कृष्ण मेनन महाराज को 311, निकटतम प्रतिद्वंद्वी जुली देवी शर्मा को 294 के अलावा योगेंद्र शर्मा को 61 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं अवैध मतों की संख्या 45 रहा। आरओ सह बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर ने विजयी पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मेनन महाराज को प्रमाण पत्र सौंपते हुए विजयश्री की शुभकामनाएं दी। वहीं मतगणना केन्द्र के बाहर पुलिस बल मौजूद रहे। मतगणना के दौरान बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर के साथ सहयोग हेतु एआरओ सोनू कुमार, हिमांशु शेखर मिश्रा, प्रेक्षक प्रमोद कुमार, प्रधान सहायक आमोद शर्मा, दीपक कुमार, निर्भय कुमार, वीरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे। इस बीच पैक्स अध्यक्ष के विजयश्री की घोषणा होते ही प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में समर्थकों द्वारा खुशी का इजहार किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा