पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए सरकारी स्तर से किस्त वार दी गई राशि भुगतान के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ व पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर प्रशासनिक स्तर से सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें मशरक बीडीओ मो आसिफ ने बताया। उन्होंने सभी आवास सहायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रथम और द्वितीय किस्त उठाव कर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ व पूर्ण नहीं करने वाले लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर उसे हर हाल में अविलंब आवास निर्माण कार्य पूर्ण करवाने का कार्य करें। पंचायत के विभिन्न वार्डों में लाभार्थियों ने प्रथम किस्त का उठाव कर आवास निर्माण कार्य शुरू भी नहीं की है। जिसका भौतिक सत्यापन कर उनका निर्माण कार्य शुरू कराएं। साथ ही अबतक आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले सभी लाभार्थियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने अविलंब आवास निर्माण कार्य शुरू कर उसे पूर्ण नहीं किया तो वैसे सभी लाभार्थियों के विरुद्ध थाने में एफआइआर दर्ज कराकर राशि वसूली की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। वही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से निवेदन किया कि यदि किसी ने आवास निर्माण कर लिया है और भुगतान में कोई परेशानी चल रही है तों वे उनसे कार्यालय परिसर में आकर मिलें उनका भुगतान अभिलंब कराया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी