- तरैया के चैनपुर पुलिया से टकरा कर पानी भरे गढ्ढे में गिरने से चालक की हुई मौत
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया थाना क्षेत्र तरैया – पिपरा सड़क पर चैनपुर पुलिया के समीप गुरुवार की रात्रि में सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक तरैया दर्जी टोला निवासी मंजूर आलम का 24 वर्षीय पुत्र शाह आलम बताया जाता है। वहीं गंभीर रूप से घायल तरैया गांव निवासी लाल महमद का पुत्र महफूज आलम है। घटना के बाद ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने घायल युवक को रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल युवक को गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मृत युवक तरैया बाजार पर मुर्गा का व्यवसाय करता था।
गुरुवार की संध्या में अपने साथी महफूज आलम के साथ लौंवा से लौट रहा था कि चैनपुर-खराटी पुलिया के समीप सड़क में गढ्ढा होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और बाइक सहित दोनों युवक गढ्ढे भरे पानी फेंका गये। शाह आलम को सिर में गहरी चोट आने व पानी भरे गढ्ढे में डूबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक महफूज आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत युवक चार भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ा था। ढाई वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। उसे एक सात माह की पुत्री है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्मार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्मार्टम से शव आते ही गांव व घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी शहनाज खातून, पिता मंजूर आलम, मां सैरुल खातून, बहन जुलेखा व समीरन खातून, भाई महबूब आलम, अमीर आलम, समीर आलम शव से लिपट कर रो रहे थे। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा